Sunday, December 23, 2018

ईरानः 'सिक्कों के सुल्तान' के बाद 'अलकतरा सुल्तान' को फांसी

ईरान में 'सिक्कों के सुल्तान' के नाम से मशहूर वहीद मज़लूमीन के बाद एक और प्रमुख कारोबारी हामिद रज़ा बाक़ेरी दरमानी को शनिवार को फांसी दे दी गई.

इसी साल शुरू किए गए भ्रष्टाचाररोधी मुहिम के तहत फांसी की सज़ा पाने वाले हामिद रज़ा बाक़ेरी तीसरे उद्योगपति हैं.

हामिद रज़ा बाक़ेरी पर धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी और बड़े पैमाने पर तेल की तस्करी के आरोप थे.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ ईरानी अदालत ने हामिद रज़ा बाक़ेरी को 'फर्जी दस्तावेज़ों' के जरिए सरकारी बैंकों से कर्ज लेने के अपराध में कसूरवार ठहराया गया था.

कौन हैं हामिद रज़ा बाक़ेरी
49 वर्षीय हामिद रज़ा बाक़ेरी को भ्रष्टाचार के आरोपों में अगस्त, 2014 में गिरफ़्तार किया गया था.

उन पर लगाए गए आरोपों में एक इलज़ाम अलकतरा की खरीद से भी जुड़ा है.

कहा जा रहा है कि हामिद रज़ा बाक़ेरी ने शेल कंपनियों के सहारे तीन लाख टन बिटुमिन (अलकतरा) हासिल कर लिए थे.

मिज़ान न्यूज़ एजेंसी का कहना है कि इस अलकतरे की क़ीमत 100 मिलियन डॉलर के बराबर है. भारतीय मुद्रा में ये रक़म तकरीबन सात सौ करोड़ रुपये पड़ती है.

बिटुमिन तेल उद्योग से प्राप्त होने वाला एक ऐसा पदार्थ है जो सड़क निर्माण में काम आता है. ये ईरान के मुनाफा देने वाले उद्योगों में गिना जाता है.

पहले भी हुई थी गिरफ़्तारी
लेकिन ऐसा नहीं है कि हामिद रज़ा बाक़ेरी पहली बार क़ानून लागू करने वाली एजेंसियों की नज़र में चार साल पहले ही आए थे.

जून, 2007 में तस्करी पर नियंत्रण के लिए जिम्मेदार एजेंसी की उन पर नज़र पड़ी. हामिद रज़ा पर तस्करी के आरोप लगे, उनकी गिरफ़्तारी भी हुई लेकिन अगले ही दिन उन्हें छोड़ भी दिया गया.

उन पर ये आरोप लगा कि उन्होंने बैंक से कर्ज़ लेकर तस्करी का सामान खरीदा और गोदाम में इकट्ठा किया.

बीबीसी की फारसी सेवा की रिपोर्ट के मुताबिक़ मुक़दमे की कार्यवाही की व्यापकता का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि हामिद रज़ा बाक़ेरी की फ़ाइल 156 वॉल्यूम और 25,000 पन्नों की थी.

तस्करी के अलावा, अवैध लेनदेन, बैंकों के साथ धोखाधड़ी और सोने की अवैध खरीद-फरोख्त के इलज़ाम भी हामिद रज़ा पर लगाए गए थे.

Wednesday, December 12, 2018

वर्ल्ड टूर में सिंधु पहला मैच जीतीं, दोनों गेम में पिछड़ने के बावजूद यामागुची को हराया

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में बेहतरीन शुरुआत की। उन्होंने बुधवार को अपने से ऊंची रैंकिंग वाली जापान की अकाने यामागुची को सीधे गेमों में हराया। छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने तीसरी वरीय खिलाड़ी यामागुची को 24-22, 21-15 से 52 मिनट में हराया।

पहले गेम में सिंधु 6-11 से पीछे चल रहीं थी, लेकिन उन्होंने दमदार वापसी करते हुए दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी को 27 मिनट में हराया। दूसरे गे में भी सिंधु 10-11 से पीछे चल रही थीं, लेकिन उन्होंने आठ लगातार अंक हासिल कर मैच को अपने नाम कर लिया। दूसरे ग्रुप मैच में सिंधु का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइवान की ताई जू-यिंग से होगा।

ढूंढाड़-मारवाड़ में भाजपा ने 60 सीटें हारीं : इन दो इलाकों में भाजपा की 91 सीटें थीं। अब सिर्फ 31 हैं। आनंदपाल एनकाउंटर और पद्मावत प्रकरण से शेखावाटी में भाजपा की 12 सीटें कम हुईं। ढूंढाड़ में सचिन पायलट का असर दिखा। मारवाड़ में अशोक गहलोत का। मत्स्य क्षेत्र में योगी ने हनुमान जी को दलित बताया था। राजपूत इसके विरोध में आए। फायदा कांग्रेस को हुआ।

एससी/एसटी भाजपा की 29 सीटें कम हुईं : 2013 में भाजपा ने एससी/एसटी के लिए तय 58 सीटों में से 49 सीटें जीती थीं। इस बार कांग्रेस ने 31 जीतीं। एससी/एसटी एक्ट में केंद्र द्वारा लाए गए बिल से सवर्ण वोटर नाराज हैं। इस पर हिंसा हुई थी। इससे भाजपा को ही नुकसान हुआ।

गांवों में कांग्रेस 63 सीटों से आगे : 153 ग्रामीण सीटों में से भाजपा के पास 123 सीटें थीं। इस बार कांग्रेस 63 सीटों से आगे हो गई है। किसान आंदोलन से ग्रामीण नाराज हैं। कांग्रेस के कर्ज माफी का वादा भी काम आया।

अगला सीएम कौन : सीएम रह चुके गहलोत और युवा सचिन दौड़ में

अशोक गहलोत : दो बार के सीएम। 100 रैलियां कीं। 40% टिकट तय किए। पिछड़ी जाति पर पकड़।

सचिन पायलट : राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष। कुल 230 सभाएं कीं। 50% टिकट सचिन ने ही तय किए। उपचुनाव में जीत दिलाई। राहुल के करीबी।

Sunday, December 9, 2018

फ़्रांस की अर्थव्यवस्था के लिए कितने महंगे पड़े सरकार विरोधी प्रदर्शन

फ़्रांस के वित्त मंत्री का कहना है कि देश में चल रहे महंगाई विरोधी प्रदर्शन अर्थव्यवस्था के लिए तबाही बन गए हैं.

तेल के बढ़ते दामों, रोज़-मर्रा की चीज़ों की महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर फ़्रांस का कामकाजी वर्ग बीते चार सप्ताह से हर शनिवार-रविवार प्रदर्शन कर रहा है.

इस शनिवार को सवा लाख से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया और 1200 से अधिक हिरासत में लिए गए.

सोमवार को राष्ट्र के नाम संदेश में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मौजूदा संकट से निपटने के प्रस्तावों की घोषणा कर सकते हैं.

वहीं वित्त मंत्री ब्रूनो ले माइरे ने मौजूदा स्थिति को समाज और लोकतंत्र के लिए संकट बताया है.

पेरिस में प्रदर्शनों के दौरान तोड़ी गई दुकानों का जायज़ा लेने पहुंचे वित्त मंत्री ने कहा, "ये व्यापार के लिए तबाही है, ये हमारी अर्थव्यवस्था के लिए तबाही है."

प्रदर्शनों का सबसे ज़्यादा असर राजधानी पेरिस पर रहां जहां दस हज़ार से अधिक लोग सड़कों पर निकले. उत्तेजित प्रदर्शनकारियों ने मकानों के शीशे तोड़े, दुकानें लूटीं और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

पेरिस के डिप्टी मेयर इमैनुएल ग्रेगोइरे ने स्थानीय रेडियो से बात करते हुए कहा, "बीते सप्ताह के मुक़बाल कल कहीं ज़्यादा नुक़सान हुआ है."

हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि बीते सप्ताह के मुकाबले इस बार कम लोग घायल हुए हैं.

इसी बीच फ़्रांस के विदेश मंत्री जां ईव ले ड्रियां ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को जबाव दिया है. शनिवार को किए एक ट्वीट में ट्रंप ने पेरिस में चल रहे प्रदर्शनों को जलवायु परिवर्तन से जोड़ दिया था.

ले ड्रियां ने कहा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप से कहता हूं, और फ़्रांसिसी राष्ट्रपति भी ये कहना चाहते है कि हमारे देश को हम पर छोड़ दो."

国家药监局:严打非法制售新冠肺炎病毒检测试剂行为

  中新网3月27日电 据国家药监局网站消息 为了遏制新冠病毒的传播, 色情性&肛交集合 意大利北部疫情最严重的 色情性&肛交集合 伦巴第大区(Lombardy) 色情性&肛交集合 采取了更严 色情性&肛交集合 格的防控措施。 据意大利星期六(3月21日) 色情性&肛交集合...